टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के फाइनल में व‍िराट कोहली के नाम सबसे तेज 9 हजार रन बनाने का वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड दर्ज हो गया। व‍िराट से पहले इसकी टॉप ल‍िस्‍ट में एबी डिविलियर्स का नाम शाम‍िल था। बतादें की इस मैच में आज कोहली को यह र‍िकॉर्ड अपने नाम करने के ल‍िए बस 83 रनों की जरूरत थी। अब तक कोहली 201 वनडे मैचों की 193 पारियों में 8917 रन बना चुके थे। ये ख‍िलाड़ी भी हैं शाम‍िल...


एबी डिविलियर्सइस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है। इन्होंने 214 मैचों की 205 पारियों में 9000 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकरसचिन तेंदुलकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन्होंने ने 242 मैचों 235 पारियों में 9000 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भी 248 मैचों की 242 पारियों में 9000 रन बनाए हैं।

कानपुर वनडे में कीवियों को मैदान पर नचा देगा यह कनपुरिया गेंदबाज, ले चुका है हैट्रिकCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra