भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज से विशाखपत्तनम में शुरु हो रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। आइए जानें इस सीरीज की जीत-हार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल पर कितना असर पड़ेगा...

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया। पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसकी वजह है कि ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही। इसमें जो टीम जीतेगी उसको ज्यादा अंक मिलेंगे वहीं ड्रा होने पर अंको का बंटवारा होगा।
120 अंकों के साथ इंडिया टाॅप पर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल में भारत 120 अंकों के साथ टाॅप पर है। विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने 120 अंक हासिल किए थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक जीत पर भारत को 60-60 अंक मिले थे।
साउथ अफ्रीका का अभी नहीं खुला खाता
टीम इंडिया जहां अंक तालिका में सबसे आगे हैं वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है। दरअसल प्रोटीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पहला मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में अफ्रीकी कप्तान चाहेंगे कि तीन मैचों की सीरीज में एक-दो मैच जीतकर टेबल में खाता खोल लें।
अगर तीनों मैच हार गया भारत
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के पास भारत के बराबर पहुंचने का मौका है। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मेहमानों ने अगर तीनों मैच जीत लिए तो प्रति मैच के हिसाब से साउथ अफ्रीका को 40 अंक मिलेंगे और वह तीन टेस्ट जीतकर 120 अंक हासिल कर लेंगे और भारत के बराबर पहुंच जाएंगे वहीं रन रेट के हिसाब से भारत दूसर नंबर पर आ जाएगा।

All set 📸📸
Ready to rock and roll 😎👌
Bring on the 1st Test 💪💪#TeamIndia @Paytm #INDvSA pic.twitter.com/2taHGB11kX

— BCCI (@BCCI) 1 October 2019


अगर भारत ने साउथ अफ्रीका का कर दिया सफाया
इस सीरीज में अगर विराट सेना ने मेहमानों का पूरी तरह से सफाया कर दिया तो भारत के खाते में 240 अंक हो जाएंगे। इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाॅइंट्स टेबल में भारत को बड़ी बढ़त मिल जाएगी।
किस टीम को कितने अंक
भारत के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसके खाते में 60 अंक हैं। कीवियों ने दो मैच खेले जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसके भी 60 अंक हैं। लिस्ट में शामिल 9 नौ टीमों में सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 मैच खेले हैं और दोनों के 56-56 अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खाते में दो मैच चढ़ गए मगर इनका अभी खाता नहीं खुल पाया।

कैसे होता है अंको का बंटवारा

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।

फिलहाल ऐसी है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल -

 

टीममैचजीतहारटाई/ड्रा/बेनतीजाअंक
भारत2200120
न्यूजीलैंड211060
श्रीलंका211060
ऑस्ट्रेलिया521156
इंग्लैंड521156
वेस्टइंडीज20200
साउथ अफ्रीका00000
बांग्लादेश00000
पाकिस्तान00000
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari