भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआत में अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। लेकिन भारी बारिश के चलते मैच के तीसरे दिन की गेंदबाजी नहीं हुई और अंत में गिले मैदान के कारण अंपायरों को तीसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा। कुछ ख़बरों की मानें तो आज के खेल में बारिश होने की संभावना कम है। इसलिए आज यानी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंदबाजी होने की पूरी उम्मीद है। आज भारतीय गेंदबाज की भरपूर कोशिश होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम को जल्दी से ऑलआउट किया जाए। इसलिय माना जा रहा है कि दोनों टीम के लिए आज जीत का जबरदस्त मौका है।


आज बारिश होने की संभावना कम है मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं हैं। बता दें कि इस टेस्ट मैच के पहली पारी को खत्म होने में अभी दो दिन बाकी हैं और अगर मेजबान टीम बिना अपना विकेट गवायें दो दिनों तक लागातार मेहमान टीम की गेंदबाजी का सामना कर लेती है, तो इस मैच के प्रति कुछ कयास लगाया जा सकता है। दो दिनों में 98-98 ओवर फेंके जाएंगे


वैसे तो, टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं, लेकिन बारिश से रद्द हुए तीसरे दिन के मैच के कारण अब इन दो दिनों में 98-98 ओवर फेंके जाएंगे। अब देखना ये है कि भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका को कितने रनों पर समेट पाते हैं। इसी से मैच के नतीजों के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसीलिए आज दोनों टीम के पास इस मैच को जीतने का बराबर मौका है। मैच के रन कुछ इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रिका की टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए हैं। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 रन बनाए हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पारी में अब तक 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना चुकी हैं।

Posted By: Mukul Kumar