भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट शनिवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। साउथ तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अब अगर दूसरा टेस्‍ट भी भारत के हाथों से निकल गया तो भारत यह सीरीज गंवा देगा। और टीम का 2015 से चला आ रहा रिकॉर्ड टूट जाएगा। भारत पिछली लगातार 9 टेस्‍ट सीरीज जीतता आया है। ऐसे में प्रोटीज के खिलाफ सीरीज हारने पर उसका रिकॉर्ड 10 सीरीज जीत का सपना अधूरा रह जाएगा। आइए देखें भारत ने पिछली 9 सीरीज कैसे जीतीं...


श्रीलंका को 1-0 से हरायाअभी पिछले साल के अंत में भारत को 9वीं टेस्ट जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला गया, जोकि ड्रा रहा। भारत इस सीरीज में पहले से 1-0 से आगे था ऐसे में सीरीज उसके नाम रही। विराट कोहली की अगुआई में भारत की यह लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत है।ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया2017 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने भारत आई थी। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता। दूसरे मैच में भारत ने वापसी की और तीसरा ड्रा रहा। आखिरी मैच निर्णायक था, लेकिन बाजी भारत के नाम रही और भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।


द.अफ्रीका में भी है एक 'इंडिया हाउस' जहां यह सब करने जाती है टीम इंडियाइंग्लैंड को 4-0 से हरायापिछले साल नवंबर में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। भारत ने इंग्लैंड को खूब नचाया और सीरीज 4-0 से अपने नाम की।

वेस्टइंडीज को 2-0 से हरायासिर्फ अपने घर पर ही नहीं भारत ने कैरेबियाई धरती पर भी जाकर फतह हासिल की है। भारत ने 2016 में वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी।श्रीलंका को 2-1 से हराया2015 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर थी। जहां दोनो देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई और भारत ने 2-1 से जीत हासिल की।गेंदबाजों की मददगार द.अफ्रीका की पिचों पर जिन 5 भारतीयों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, वो हैं टीम से बाहर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari