भारत और द.अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जा रहा है। कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम 25 साल से चल रहे सीरीज जीत के सूखे को खत्‍म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत को तीन मैच खेलने हैं। आइए जानें इससे पहले कौन-कौन कप्‍तान द.अफ्रीका गया खेलने और कैसा रहा उनका प्रदर्शन...


1992 में पहला टूर, कप्तान थे अजहरुद्दीनभारत पहली बार साल 1992 में द.अफ्रीका दौरे पर गया था। तब भारतीय टीम के कप्तान मो. अजहरुद्दीन थे। भारत को यहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। अपने पहले ही दौरे में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी। भारत यह सीरीज 0-1 से हार गया था, बाकी तीन मैच ड्रा रहे थे।2001 में तीसरा टूर, कप्तान थे सौरव गांगुलीसाल 2001 में भारत तीसरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर गया। इस बार भारतीय टीम की कमान संभाली सौरव गांगुली ने। धोनी और कोहली से पहले भारत के सबसे सफल कप्तान गांगुली ही थे। लेकिन गांगुली का जादू द.अफ्रीका में नहीं चला। भारत ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जिसे मेहमान टीम ने 1-0 से जीत लिया, भारत को इस बार भी निराशा हाथ लगी।


2010 में पांचवां टूर, कप्तान थे एमएस धोनी

साल 2010 में भारत पांचवीं बार द.अफ्रीका दौरे पर गया। इस बार 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। भारतीय टीम की कमान थी सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के हाथों में। भारत एक मैच जीत गया, लेकिन साउथ अफ्रीका के खाते में भी एक जीत आई और आखिरी मैच ड्रा हो गया। ऐसे में सीरीज जीतने का ख्वाब फिर अधूरा रह गया और भारत को 1-1 से बराबरी पर संतोष करना पड़ा।2013 में छठवां टूर, कप्तान थे एमएस धोनीसाल 2013 में धोनी की अगुआई में भारतीय टीम फिर द.अफ्रीका दौरे पर गई। भारत ने यहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। भारत पहला मैच तो ड्रा कराने में कामयाब रहा। लेकिन दूसरा मैच प्रोटीज के नाम रहा। यानी कि इस बार भी टेस्ट सीरीज जीत का सपना सिर्फ सपना ही रह गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari