भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसमें आज इस सीरीज का दूसरा टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका मैदान पर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी है। जिसमें डीन एल्गर और वान जिल शुरू में क्रीज पर उतरे हैं।


टीम इंडिया ने बाजी मारी


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इसमें पहले सुबह  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिससे दक्षिण अफ्रीका टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के मैदान पर उतरी है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर और वान जिल पारी खेलने आए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस मैदान पर 3 साल बाद यह टेस्ट खेला जा रहा है। इससे पहले सितंबर, 2012 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी हुआ। जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। जिससे आज इस सीरीज में भी टीम इंडिया इस मैदान पर खेलने को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही है। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। जिससे आज दक्षिण अफ्रीका भी कुछ खास करने की कोशिश में है। 100वां टेस्ट पूरा होगा

इसके अलावा आज दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के करियर का यह 100वां टेस्ट आज पूरा होने वाला है। इसके अलावा आज टीम में काफी बदलावा भी हुए हैं। जिसमें उमेश यादव की जगह ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा के स्थान पर ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह दी गई है। जिससे आज भारत की ओर से मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और वरुण आरोन मैदान पर उतरने वाले हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर  डीन एल्गर, वान जिल, फॉफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेन विलास, काइल एबॉट, कागिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्कल और इमरान ताहिर आदि हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra