साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट की चौथी पारी में भारत की हालत खराब हो गई। मेहमान टीम को जीत के लिए 287 रन की जरूरत है। वैसे तो यह लक्ष्‍य छोटा है लेकिन भारत के इन फॉर्म बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को यह मैच जीतना है तो उन्‍हें वो पारियां याद करनी पड़ेंगी जब भारत के आखिरी इनिंग में कई बड़े-बड़े स्‍कोर खड़े किए हैं...


1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे 445 रनचौथी पारी में भारत ने सबसे बड़ा स्कोर 1978 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया था। एडिलेड में खेले गए इस मैच में मेजबान कंगारु ने भारतीय टीम को जीत के लिए 493 रन का टारगेट दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना वो भी चौथी पारी में आसान नहीं था। भारतीय बल्लेबाजों ने भरपूर कोशिश की मगर टीम 47 रन से दूर रह गई। भारत ने अपनी इस पारी में 445 रन बनाए। भारत यह मैच भले ही हार गया हो लेकिन उस वक्त चौथी पारी में इतने रन बनाना बड़ी बात थी।2. इंग्लैंड के विरुद्ध बनाए 429 रन


30 अगस्त 1979 को ओवल में इंग्लिश गेंदबाजों के विरुद्ध भारतीय टीम ने काफी बेहतर खेल दिखाया था। ओवल में खेले गए इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 438 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने पूरी कोशिश की मगर वह 9 रन से पीछे रह गए। हालांकि सबसे अच्छी बात यह थी कि भारत के 10 विकेट नहीं गिरे थे और यह मैच ड्रा हो गया था। Ind vs SA : चार पारियों में 3 बार हुए फेल, फिर भी ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे कोहली

5. इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाकर जीते मैचसाल 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चौथी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच जीता था। इंग्लैंड ने 387 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस पारी में सचिन तेंदुलकर (103) और युवराज सिंह (85) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari