दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ रविवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर निर्णायक वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसमें मोहित शर्मा ने हाशिम अमला 23 को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाया। समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 ओवर में ए‍क विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 28 और डू प्‍लेसिस 10 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं।


2-2 से बराबरी पर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी'विलियर्स ने रविवार को भारत के खिलाफ निर्णायक वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर ही वन-डे सीरीज का फैसला भी होगा क्योंकि दोनों टीमें इस समय 2-2 से बराबरी पर है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। आरोन फांगिसो और क्रिस मॉरिस की जगह काइल एबॉट व डीन एल्गर को मौका दिया है। वहीं भारत ने कोई बदलाव नहीं किया। द. अफ्रीका भारत में कभी भी द्विपक्षीय वन-डे सीरीज नहीं जीत पाया है, इसके चलते एबी डी'विलियर्स के धुरंधर इस मैच को जीतकर इतिहास रचने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा
टीम इंडिया के लिए लाभ की स्थिति इस लिहाज से रहेगी कि इस मैदान पर उसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। उसने 16 में से 10 मैच जीते है जबकि 6 में उसे हार झेलनी पड़ी है। भारत ने इस स्टेडियम में द. अफ्रीका से 3 मैच खेले और सभी में विजयी रहा है। टीम इंडिया ने इसी मैदान पर 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था, उस जीत से भी टीम को प्रेरणा मिलेगी। वहीं आज भारत की ओर से  रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस, एबी डी'विलियर्स (कप्तान), फरहान बेहारदीन, डीन एल्गर, डेविड मिलर, डेल स्टेन, काइल एबॉट, केगिसो रबादा, इमरान ताहिर मैदान पर उतरेंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra