भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा। भारत ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। फिलहाल मैदान में बारिश के कारण मैच रोक दिया गया।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से विशाखापत्तनम में शुरु हो गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए। बता दें रोहित का बतौर ओपनर टेस्ट में कड़ा इम्तिहान होना है।

UPDATE - Play has been suspended due to bad light.#INDvSA

— BCCI (@BCCI) 2 October 2019


क्रीज पर जमे ओपनर्स
दिन के पहले सत्र में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सधी शुरुआत की। पहली बार टेस्ट में बतौर ओपनर खेल रहे रोहित ने अभी तक शानदार खेल दिखाया। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए। रोहित 115 रन बनाकर क्रीज पर थे वहीं मयंक ने 84 रन बना दिए थे। अफ्रीकी गेंदबाज को पहला विकेट चटकाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बतौर ओपनर रोहित की पहली सेंचुरी
टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित की यह पहली सेंचुरी है। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में रोहित के चार शतक हो गए हैं। बता दें रोहित ने टेस्ट डेब्यू में भी शतक जड़ा था।
यहां टाॅस जीतना अहम
विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजों की काफी मददगार है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने और भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करे।
बाद में खेलने वाली टीम हारती है
विशाखापत्तनम की पिच वैसे तो बल्लेबाजों की मददगार रहती है मगर यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। यही वजह है कि आखिरी तीन दिन में बड़ा स्कोर चेज करना आसान नहीं रहता।
पिछले मैच का यह निकला था नतीजा
इस मैदान पर आज तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है जोकि 2016 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इस मैच में अंग्रेजों को 246 रनों से मात दी थी। बता दें इस टेस्ट में कोहली ने टाॅस भी जीता और मैच भी।

 

#TeamIndia win the toss & will bat first #INDvSA @Paytm 🇮🇳🇿🇦
Here's the Playing XI of both sides pic.twitter.com/2rltwq2Jj2

— BCCI (@BCCI) 2 October 2019


भारत की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिद्घिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
फाॅफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडन मार्कम, डीन एल्गर, थेनस डी ब्रुयान, तेंबा बावुमा, क्विंटन डी काॅक, वर्नेन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिएडेट और कागिसो रबाडा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari