साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शानदार शतक ठोंककर भारत को जीत दिला दी। यह उनके वनडे करियर का 35वां शतक है। उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 49 शतक हैं। आइए जानें दोनों खिलाड़ियों को इतने शतक लगाने में लगे कितने साल...


खूब चला कोहली का बल्लासाउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर भारत पहली बार कोई वनडे सीरीज जीता है। भारत ने मेजबान टीम को 5-1 से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के हीरो रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्होंने पूरी सीरीज में 3 शतक लगाकर कुल 558 रन बनाए। द.अफ्रीका के खिलाफ कोहली का बल्ला खूब गरजा। वह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते चले गए। अब उनके नाम वनडे में 35 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं हालांकि सचिन की तुलना में विराट काफी तेजी से सेंचुरी बना रहे हैं। विराट के आसपास भी नहीं है कोई बल्लेबाज
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सचिन के बाद विराट का नाम आता है। विराट की निगाह सिर्फ सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की है क्योंकि मौजूदा वक्त में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जो विराट के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच सके। टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट के अलावा सचिन, पोंटिंग और जयसूर्या और अमला हैं। अमला को छोड़ दिया जाए तो बाकि खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। वहीं अमला के नाम अभी सिर्फ 26 शतक दर्ज हैं। वह विराट से 9 शतक पीछे हैं। इसके अलावा अमला उम्र में विराट से 5 साल बड़े भी हैं। ऐसे में विराट को छू पाना अमला के बस की भी बात नहीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari