भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दे दी। द.अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन। क्लासेन ने सिर्फ 30 गेंदों में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर द.अफ्रीका को जीत की ओर अग्रसर किया। आइए जानें क्‍लासेन के बारे में कुछ अनजान बातें...


इस तरह हुआ क्लासेन का डेब्यूद.अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक चोटिल हुए तो क्लासेन को तीसरे वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। वनडे सीरीज़ में उऩ्होंने शानदार प्रदर्शन किया तो उसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज़ के लिए भी चुन लिया गया। कमाल की बात ये है कि हेनरिक विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी तो करते ही हैं इसके अलावा वो गेंदबाजी भी करते हैं।कौन हैं हेनरिक क्लासेन
26 वर्षीय हेनरिक प्रीटेरिया (ट्रांसवाल) से ताल्लुक रखते हैं। वो नॉर्दर्न्स, नॉर्दर्न्स अंडर 19, द. अफ्रीका ए, द. अफ्रीका एमर्जिंग प्लेयर्स के लिए खेल चुके हैं और फिलहाल टाइटन्स की तरफ से खेल रहे हैं। हेनरिक को एक आक्रामक बल्लेबाज माना जाता है साथ ही वो विकेटकीपर तो हैं ही। हेनरिक गेंदबाजी भी कर लेते हैं और वो तीनों डिपार्टमेंट में अपनी टीम के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर उपलब्ध हैं।बैटिंग करते वक्त अचानक पांडे को गाली देने लगे धोनी, माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari