भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्‍ट जोहिंसबर्ग में बुधवार से शुरु होगा। भारत इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुका है। अब व्‍हॉइटवॉश से बचना है तो कप्‍तान कोहली को नई रणनीति बनानी होगी। आइए जानें क्‍या है उनका प्‍लान....


बनानी होगी रणनीतिसाउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम का मनोबल जरूर नीचा हुआ है। भारत यह सीरीज तो पहले ही गंवा चुका। ऐसे में जोहिंसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर भारत अपनी लाज बचाना चाहेगा। इसके लिए कप्तान कोहली ने काफ प्लॉनिंग की है। तीसरे टेस्ट में हार न हो इसके लिए टीम के साथ-साथ रणनीति में भी बदलाव किया जा सकता है। इस टेस्ट के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वह एक मैच जीतकर पूरे जोश के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत करें।पिच तेज गेंदबाजों की मददगार
कोहली ने मैच से पहले कहा कि, 'पिच पर काफी घास है। ऐसे में वह तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों टीमें इन विकल्पों पर गौर करेंगी।' उन्होंने कहा, 'विदेशी दौरों पर हमने बहुत कम अवसरों पर दो टेस्ट मैचों में 40 विकेट हासिल किए। अगर गेंदबाज अपनी अच्छी भूमिका बरकरार रखते हैं तो इससे हमें फायदा मिलेगा। हमने अब तक 40 विकेट लिये हैं और हमें यह पता करने की जरूरत है कि इस टेस्ट मैच में भी 20 विकेट हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या हो सकता है।'Ind vs SA : जहां होगा तीसरा टेस्ट, वहां साउथ अफ्रीका कभी नहीं हरा पाया भारत को

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari