भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस साल का टीम इंडिया का यह पहला मैच है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी एक्साइटेड हैंं। आइए जानें कहां और कैसे देख सकते हैं यह मैच..


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान यह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे, हालांकि आखिर में बाजी कौन मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर यह रोमांचक जंग किस चैनल में और कितने बजे देखने को मिलेगी, अाइए ये जान लेते हैं...कहां खेला जाएगा मैचभारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह दूसरा टी-20 मुकाबला होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने यहां 2017 में एक टी-20 मैच खेला था, जिसमें भारत को करारी हार मिली थी।कितने बजे आएगा मैचभारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7:00 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।


इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत बनाम श्रीलंका के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिए

भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीजभारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को यहां तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला इंदौर में होगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा।इंडिया टी-20 स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।श्रीलंका टी-20 स्काॅडलसिथ मलिंगा, धनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकविला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो, वानिन्डु हसरंगा, कसुन रजिता, लहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस और लक्षण सदाकण।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari