भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। मेजबान भारत ने पहली पारी में सिर्फ 172 रन बनाए। कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया 60 ओवर भी नहीं खेल पाई।


भारत का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोरकोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की स्िथति काफी नाजुक है। वर्षा प्रभावित इस मैच का आज तीसरा दिन है और सिर्फ भारत अपनी एक पारी खेल सका है। अनुमान है कि यह मैच ड्रा रहेगा लेकिन भारत के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं है। भारतीय टीम पहली पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। अपनी जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले दिसंबर 2005 में चेन्नई में पूरी मेजबान टीम 167 रन पर ढेर हो गई थी।विराट कोहली का 'शून्य' अवतार
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला अमूमन खामोश नहीं रहता। जब भी वह मैदान में आते हैं रनों की बारिश जरूर करते। कभी-कभार किस्मत साथ नहीं देती और उन्हें डक का शिकार होना पड़ता है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भी यही हुआ। कोहली जीरो पर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका है जब विराट शून्य पर पवेलियन लौटे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari