भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ बेहतर नहीं है। 49 साल में भारत को इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्‍ट मैच में जीत मिली है...


भारत को यहां सिर्फ दो टेस्ट में जीत मिलीपहला टेस्ट बारिश की वजह से धुलने के बाद भारतीय टीम नागपुर के विदर्भ मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी है। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को बढ़त बनानी है, तो यह टेस्ट जीतना होगा। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि इस मैदान पर भारत का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। भारत ने अभी तक यहां कुल 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी, वहीं 5 मैच ड्रा रहे। 11 सालों से नहीं खेला गया कोई टेस्ट मैच
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर करीब 11 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां आखिरी टेस्ट मार्च 2006 में खेला गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ काफी लंबे अरसे बाद इस ग्राउंड पर उतरी है, तो उसकी नजर जीत रिकॉर्ड को सुधारने में होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari