भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को ईडन गार्डेन में खेला जाएगा। करीब 8 साल बाद ऐसा मौका आया कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपनी जमीन पर कोई टेस्‍ट खेलना होगा। भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्‍ट भारत में 2009 में खेला गया था।


कोहली ने किया कड़ा अभ्यासभारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर को ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम ने मंगलवार को कड़ा अभ्यास किया। खासतौर से विराट कोहली ने छोटे हैंडल वाले बल्ले के साथ नेट प्रैक्टिस की। कोहली चाहते हैं कि वह बैटिंग के दौरान पिछले हाथ को और ज्यादा संतुलित कर सकें। 8 साल बाद भारत में खेलेगा भारतभारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपनी जमीन पर करीब 8 साल बाद कोई टेस्ट खेलेगी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट दिसंबर 2009 में खेला गया था। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। भारत में श्रीलंका का टेस्ट रिकॉर्ड वैसे बहुत खराब है। मेहमान टीम ने यहां आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari