भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे मैच का आज दूसरा दिन है। पहले बैटिंग करने उतरी भारत की हालत काफी पतली है। आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है जबकि कुल स्‍कोर अभी 100 भी नहीं पहुंचा। कप्‍तान कोहली पहले ही दिन जीरो पर आउट हो गए थे।


विराट कोहली का 'शून्य' अवतारभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला अमूमन खामोश नहीं रहता। जब भी वह मैदान में आते हैं रनों की बारिश जरूर करते। कभी-कभार किस्मत साथ नहीं देती और उन्हें डक का शिकार होना पड़ता है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भी यही हुआ। कोहली जीरो पर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका है जब विराट शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। इनमें पांच में एक बात कॉमन रही कि विराधी टीम ने टॉस जीता, सिर्फ एक मैच ऐसा था जब सिक्का भारत के पक्ष में गिरा। बाकी मैचों में कोहली जब-जब शून्य पर आउट हुए, टॉस विरोधी टीम ने जीता था।दूसरा मौका :


विराट कोहली दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। दिसंबर 2011 में यह मैच खेला गया, इस बार भी टॉस ऑस्ट्रेलिया के फेवर में रहा। मैच की दूसरी पारी में कोहली जीरो पर आउट हो गए थे। हालांकि इस सीरीज के आखिरी मैच में विराट ने पहला टेस्ट शतक जड़ा था।चौथा मौका :

अगस्त 2014 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भी विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट को जेम्स एंडरसन ने चलता किया था। उस मैच में कोई भी भारतीय खिलाड़ी पिच पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई थी।पांचवा मौका :फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया। पहले मैच की पहली पारी में विराट जीरो रन पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया था। यह मैच भी भारत के लिए बेकार रहा, पूरी टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई थी।  छठा मौका :श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय कप्तान पहली पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari