रविवार को कटक में होने वाले तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव और बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के पास एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का बेहतरीन अवसर है। अगर वह रविवार को अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।


कानपुर। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को जब कटक में विंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। तो उनकी नजर एक बड़े रिकाॅर्ड को तोड़ने पर होगी। दरअसल भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है। हिटमैन ने 2019 में क्रिकेट के हर फाॅर्मेट में जमकर रन बनाए हैं। बतौर ओपनर वह इस साल सभी फाॅर्मेट में मिलाकर कुल 2379 रन बना चुके हैं, अगर वह कटक वनडे में 9 रन और बना देते हैं तो 22 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ देंगे।एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर


इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड फिलहाल सनत जयसूर्या के नाम है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर जयसूर्या ने साल 1997 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2387 रन बनाए थे। रोहित इस आंकड़े से बस 9 रन दूर हैं। अगर रविवार को कटक में रोहित इस अंतर को कम कर देते है तो वह जयसूर्या को पछाड़ एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन जाएंगे।कुलदीप यादव लगाएंगे अनोखा सैकड़ा

एक तरफ जहां रोहित शर्मा के लिए यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है। वहीं भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए यह मैच किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है। पिछले वनडे में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव के नाम वनडे में अभी 99 विकेट दर्ज हैं। अगर वह रविवार को एक विकेट और ले लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। यही नहीं यह कारनामा करने वाले कुलदीप आठवें भारतीय स्पिनर भी होंगे।सबसे तेज विकेटों की सेंचुरीकुलदीप यादव के पास तीसरे वनडे में सबसे तेज विकेटों की सेंचुरी लगाने के रिकाॅर्ड की बराबरी करने का भी मौका है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने ये कारनामा 56वें मैच में किया था। इसी के साथ शमी ने सालों पुराने इरफान पठान के रिकाॅर्ड को तोड़ा। शमी से पहले इरफान के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकाॅर्ड था। पठान ने यह कारनामा शमी से तीन मैच ज्यादा खेलकर किया था। हालांकि कुलदीप साथी खिलाड़ी शमी की बराबरी कर सकते हैं क्योंकि वह रविवार को 56वां वनडे खेलने मैदान में उतरेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari