भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया। मैदान में कोहली भले ही शतक से चूक गए मगर फैंस के साथ फोटो खिंचवा कर उनका दिल जीतना नहीं भूले।

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच जमैका में खेला जा रहा। पहले दिन भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। भारत के इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा। कोहली ने 76 रन की पारी खेली, हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए मगर मैच के बाद अपने फैंस का दिल जीतना नहीं भूले। दरअसल मैच खत्म होते ही कोहली स्टैंड में मौजूद दर्शकों के पास पहुंचे और उन्हें ऑटोग्राफ ही नहीं दिए बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
बीसीसीआई ने जारी किया वीडियो
भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस दिल जीतने वाली अदा का पूरा वीडियो बीसीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कैप्शन लिखा, विराट अपनी महानता दिखाते हुए। तस्वीरें, ऑटोग्राॅफ और चेहरे पर मुस्कान के साथ दिल जीतते हुए।'  
पहले दिन ऐसी रही भारतीय बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है। विराट कोहली के 76 और मयंक अग्रवाल के 55 रनों की बदौलत भारत ने पहले दिन 250 का आंकड़ा पार कर लिया। इस वक्त क्रीज पर रिषभ पंत नाबाद 27 रन जबकि हनुमा विहारी नाबाद 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए। वहीं अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे रहकीम कार्नवाल को एक सफलता मिली।

Virat just being Virat 😊
Pics ✅
Autographs ✅
Smiles ✅
Winning hearts ✅ #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/hiFQWw5MFs

— BCCI (@BCCI) August 30, 2019


भारत की पहली पारी, मयंक व विराट के अर्धशतक

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल एक बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। लोकेश राहुल ने जेसन होल्डर की गेंद पर रहकीन कार्नवाल के हाथ में अपना कैच थमा बैठे। भारत के खिलाफ इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रहकीम कार्नवाल ने अपना पहले टेस्ट विकेट पुजारा के तौर पर लिया। कार्नवाल ने पुजारा को अपनी गेंद पर ब्रुक्स के हाथों आउट करवा दिया। पुजारा ने 25 गेंदों पर 6 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने काफी अच्छी पारी खेली और 127 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। वो जेसन होल्डर की गेंद पर कार्नवाल को अपना कैच दे बैठे। कार्नवाल ने उनका कैच पहले स्लिप पर लपका।

Ind vs WI : कौन है रहकीम कार्नवाल, बने टेस्ट खेलने वाले दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर

अर्धशतक से चूके रहाणे
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना पिछला कमाल नहीं दोहरा सके। वो कोमार रोच की गेंद पर हैमिल्टन के हाथों कैच आउट हुए। रहाणे ने 55 गेंदों पर 44 रन बनाए। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 163 गेंदों पर 76 रन बनाए। वो जेसन होल्डर की गेंद पर हैमिल्टन को अपना कैच थमा बैठे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari