झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर के गुड़ाबांधा में एयरफोर्स का एक हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यहां तक की पायलट भी सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कलाइकुण्‍डा एयरबेस से एयरफोर्स का यह जेट विमान उड़ान भरा था। रास्‍ते में पायलट को विमान में कुछ गड़बड़ी लगी और इसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को एक नदी में क्रैश करा दिया।


ऐसे हुई दुर्घटनादरसअल, मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जमशेदपुर के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के कोईमा स्वर्ण रेखा नदी में गिरकर एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचायी। जानकारी के मुताबिक वायुसेना के हेलीकॉप्टर का नियंत्रण हवा में ही पायलट ने खो दिया था, जिसके बाद हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगा। पायलट ने पैराशूट के जरिये छलांग लगाकर अपनी जान बचायी। 

Posted By: Mukul Kumar