ऑफिसर्स को सोशल नेटवर्किंग से दूर रहने की सलाह देने वाली इंडियन आर्मी ने पहली बार खोला ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट दो दिन में जुटे ढाई हजार से ज्यादा फालोअर्स इंडियन आर्मी ने भी अब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के मोहल्ले में अब अपना आशियाना बना लिया है.


अब तक अपने ऑफिसर्स को सोशल नेटवर्किंग से दूर रहने की हिदायतें देने वाली आर्मी ने पहली बार ट्विटर पर अपना ऑफिशियल अकाउंट खोला है. यह और बात है कि अभी तक डिफेंस मिनिस्ट्री ट्विटर पर नहीं है. A strong medium
आर्मी हेडक्वार्टर के ऑफिसर्स के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट्स कम्यूनिकेशन और डायलॉग के ताकतवर मीडियम के तौर पर उभरी हैं. इंडियन आर्मी ञ्चड्डस्रद्दश्चद्ब  के हैंडलर के साथ अपना ट्विटर अकाउंट ऑपरेट कर रही है. इसीलिए आर्मी ने भी ‘एट एडीजीपीआई’ के साथ ट्विटर पर शुरुआत की है. खास बात है कि शुक्रवार दोपहर से ट्विटर पर इंडियन आर्मी को अब तक ढाई हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मिल चुके हैं. सोर्सेज के मुताबिक आर्मी की प्लानिंग फेसबुक पर भी अपना पेज लांच करने की है. वैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर इंडियन आर्मी से पहले प्राइम मिनिस्टर ऑफिस, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स और प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के साथ सरकार के कई डिपार्टमेंट्स पहले से मौजूद हैं. अमेरिकन डिफेंस डिपार्टमेंट के साथ ही दुनिया की कई फौजें भी ट्विटर के साथ बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्टिव हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों सरकार ने भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए जनता और खास कर यंगस्टर्स से कम्यूनिकेशन की कोशिशें बढ़ाई हैं. पिछले दिनों इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने ऑनलाइन ट्विटर कांफ्रेंस भी ऑर्गनाइज की थी.

Posted By: Surabhi Yadav