पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के हिंदू परिवार ने कबूल किया इसलाम धर्म.


जबरन धर्मांतरणपाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानपुर क्षेत्र में एक हिंदू परिवार के सभी 18 सदस्यों ने मंगलवार को इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है.पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराए जाने की खबरें आती रही हैं.हिंदू नेता मुस्लिम युवकों के साथ विवाह के लिए महिलाओं के अपहरण और उनके धर्मांतरण कराने के आरोप लगाते रहे हैं.कलमा पढ़ अपनाया इसलामझोक फरीद में ख्वाजा गुलाम फरीद दरगाह के संरक्षक मियां घौस मुहम्मद द्वारा मंगलवार को आयोजित समारोह में परिवार के सात पुरुषों और 11 महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया.इस समारोह में क्षेत्र की नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थीं.सरकारी एपीपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में स्थानीय निवासियों के हवाले से कहा गया है कि इन लोगों ने कलमा पढ़ा और इस्लाम धर्म अपना लिया.परिवार के मुखिया समारम ने अपना नया नाम मुहम्मद शरीफ रख लिया है.

Posted By: Subhesh Sharma