भारतीय रेलवे स्‍टेशनों की अब काया पलट होने वाली है। भारत सरकार ने सभी बड़े-बड़े रेलवे स्‍टेशनों में वर्ल्‍ड क्‍लॉस सुविधा देने की तैयारी कर ली है। इसके तहत सरकार कुछ चुनिंदा स्‍टेशनों में शॉपिंग मॉल हैलीपैड और होटल बनवाएगी। यानी कि अब सफर के साथ-साथ उठा सकेंगे शॉपिंग का मजा....



क्या-क्या मिलेगी सुविधा
इसमें यात्रियों को आने और जाने की गाड़ियों के अलग-अलग प्लेटफॉर्म मिलेंगी। वहीं वीवीआईपी लोगों के लिए हैलीपैड बनाए जाएंगे। स्टेशन पर एक डिस्पेंसरी भी होगी, इसके अलावा स्टेशन से मेट्रो या बस टर्मिनल का सीधा जुड़ाव होगा। यह स्टेशन इतना बड़ा होगा कि इसमें होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी बनेंगे।

100 करोड़ का है बजट
भारत सरकार ने रेलवे को वर्ल्ड क्लॉस बनाने के लिए 100 करोड़ का बजट दिया है। जिसके अंतर्गत 400 रेलवे स्टेशनों को कायाकल्प किया जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

साभार - dailymail.co.uk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari