चक्रवाती तूफान ताैकते की वजह से मुंबई के करीब बहे बार्ज-305 से भारतीय नाैसेना ने अब तक 184 क्रू-मेम्बर्स को बचा लिया है लेकिन 77 लोग अभी भी लापता है। नाैसेना फंसे लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है।

नई दिल्ली (रायटर / एएनआई)। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताैकते की वजह से सोमवार को मुंबई के पास अरब सागर में तीन बार्ज और एक ऑयल रिग समुंद्र में फंस गए। इन पर बड़ी संख्या में लोग सवार थे। भारतीय नौसेना इनमें फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी है। तूफान ताैकते की वजह से मुंबई के करीब बहे बार्ज-305 से नाैसेना द्वारा बुधवार तक184 क्रू-मेम्बर्स को तो बचा लिया गया है, लेकिन अभी भी 77 लोग लापता है। खराब माैसम के बावजूद भी भारतीय नाैसेना इन लापता लोगों की तलाश में हर संभव प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि पी305 पर मौजूद 273 लाेग माैजूद थे।

#WATCH | A crew member of Barge P305 breaks down while speaking of Indian Navy's rescue operations. He was rescued by INS Kochi and brought to Mumbai.
A total of 184 people have been rescued so far, search and rescue operations are still going on.#CycloneTauktae pic.twitter.com/7e8JU3zcT5

— ANI (@ANI) May 19, 2021


एसएस-3 पर 196 और सागर भूषण पर 101 जवान सुरक्षित
आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता इन लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं। आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। रक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि एसएस-3 पर 196 और सागर भूषण पर 101 जवान सुरक्षित हैं।
आईएनएस तलवार भी बचाव एवं राहत कार्यों के लिए तैनात
ओएनजीसी तथा एससीआई के पोतों के जरिए इन्हें तट तक सुरक्षित लाया जा रहा है। क्षेत्र में आईएनएस तलवार भी बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए तैनात है। तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के कई प्रमुख उत्पादन प्रतिष्ठान और ड्रिलिंग रिग उस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां चक्रवात ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।

Posted By: Shweta Mishra