अमेरिका के कनसास शहर में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। भारतीय पर गोली चलाने से पहले हत्यारे ने चिल्लाते हुए कहा 'गेट आउट ऑफ माइ कंट्री मेरे देश से निकल जाओ । इस साल का यह तीसरा मामला है जब विदेश में किसी भारतीय की हत्‍या कर दी गई हो। इससे पहले कैलिफोर्निया और जमैका में भारतीय को निशाना बनाया गया।


दूसरी घटना कैलिफोर्निया कीफरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में एक और भारतीय की कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई थी। 26 साल के वामशी चंद्र रेड्डी 12 फरवरी रात को काम से घर लौट रहे थे। कि तभी रास्ते में उनको गोली मार दी गई थी। वामशी साल 2013 में अमेरिका आए थे। सिलिकॉन वैली यूनिवर्सिटी से मॉस्टर्स करने के बाद वामशी नौकरी की तलाश में थे। इस बीच उन्होंने एक लोकल स्टोर में पार्ट-टाइम करना शुरु कर दिया था। वामशी मूलरूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं। बेटे की मौत सुनते ही रेड्डी का परिवार पूरी तरह से टूट गया। हालांकि वामशी के हत्यारे को अरेस्ट कर लिया गया है। तीसरी घटना जमैका की
तीसरी घटना जमैका की है। फरवरी की शुरुआत में ही जमैका की राजधानी किंग्सटन में रहने वाले 25 साल के राकेश तलरेजा की लूटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ बंदूकधारी राकेश के घर के अंदर घुस आए और उन्होंने पहले मोबाइल और घर में रखी नकदी लूट ली और राकेश को तीन गोली मारीं। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सभी बदमाश भाग गए।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari