अब तक मिस वर्ल्‍ड कॉम्‍पटीशन में आपने खूबसूरत बालाओं को बिकनी में वॉक करते हुए देखा होगा. मगर इस साल दुनिया भर की खूबसूरत बालाएं आपको बिकनी की जगह दूसरे लिबाज में नजर आएंगी.


इस बार का मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के मशहूर आइलैंड बाली में हो रहा है. यहां के कल्चर को देखते हुए ऑर्गनाइजर्स ने यह डिसीजन लिया है कि मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली हसीनाएं सेक्सी बिकनी पहनकर रैंप पर नहीं आएंगी. बिकनी की बजाय वे बाली की पारंपरिक लंबी पोशाक सारॉन्ग पहनेंगी. साल 2013 की मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन 28 सितंबर को बाली और सेंतुल में होगा. यह इलाका राजधानी जकार्ता के पास ही है. सेक्सी ड्रेस से इंडोनेशिया को एतराज अभी तक जितने भी मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन हुए हैं उसमें खूबसूरत बालाएं बिकनी में अपनी खूबसूरती दिखाती आई हैं. मगर इंडोनेशिया में इस तरह की प्रजेंटेशन से मुश्िकलें बढ़ सकती हैं. इंडोनेशिया में पहले भी कई स्टार्स को ड्रेस के मामले में विरोध झेलना पड़ा है.
लेडी गागा को अपनी कंसर्ट सिर्फ इसलिए कैंसल करनी पड़ी थी क्योंकि इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनका विरोध किया था. यही नहीं पिछले साल दिसंबर में शो करते हुए जेनिफर लोपेज ने भी सेक्सी आउटफिट की बजाय सोबर कपड़े पहने थे और डांस मूव भी सामान्य रखे थे.

Posted By: Garima Shukla