अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व मीडिया संसेशन इंद्राणी मुखर्जी ने भायकुला जेल में आत्मजहत्यां का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत अब भी सुधरी नहीं है।


सुधर नहीं रही हालात अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में चल रही आइएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी शुक्रवार दोपहर से अचेतावस्था में है। शक है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है। फिल्हाल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती इंद्राणी के डाक्टरों के अनुसार अब भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ऑक्सीजन लगी हुई है इसके बावजूद सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते उन्हें खतरे के बाहर नहीं बताया जा सकता। कल किया गया था अस्पताल में भर्ती
जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाने के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे इंद्राणी मुखर्जी को अचेतावस्था में ही अस्पताल लाया गया। तब से उसे होश में नहीं लाया जा सका है। उसकी हालत चिंताजनक है। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की है। जेल आइजी के अनुसार इंद्राणी 11 सितंबर से ही मिरगी की दवाइयां ले रही थी। जेल अधिकारियों के सामने उसे एक गोली सुबह और एक रात में लेने की अनुमति थी। शक है कि उसने वही दवा अधिक मात्रा में ले ली है, जिसके कारण वह अचेतावस्था में चली गई है। जिन अधिकारियों की देखरेख में इंद्राणी ये दवाएं लेती थी, उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि वास्तविकता का पता चल सके। दूसरी ओर इंद्राणी की मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।बेटी शीना की हत्या की आरोप में हैं गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी को अपनी बेटी शीना की हत्या के आरोप में 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। करीब 14 दिन पुलिस हिरासत में लंबी पूछताछ के बाद सात सितंबर से वह भायखला महिला जेल में न्यायिक हिरासत में है। उसके दूसरे पति संजीव खन्ना एवं ड्राइवर श्याम राय को भी आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। इस बहुचर्चित मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन जांच लगभग पूरी होने के बाद राज्य सरकार की सिफारिश पर इसे सीबीआइ को सौंप दिया गया। सीबीआइ ने दो दिन पहले ही तीनों आरोपियों के विरुद्ध दिल्ली में मामला दर्ज किया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth