- हरिद्वार में आयोजित इंडस्ट्रियल समिट-2019 में सीएम ने किया संबोधन

- इनवेस्टर्स को बेहतर फैसिलिटीज मुहैया करा रही सरकार

- 40 हजार करोड़ के एमओयू से हिल एरियाज डिस्ट्रिक्ट्स में 17 हजार करोड़ का इनवेस्टमेंट

>HARIDWAR: हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 का उद्घाटन करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार हिल एरियाज में इंप्लायमेंट, संसाधन और इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट को मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है। यही वजह है कि देहरादून में हुई फ‌र्स्ट समिट के बेहतर रिजल्ट भी सामने आए हैं। इसके चलते 40 हजार करोड़ के एमओयू में से राज्य में खासकर पहाड़ी जिलों में अब तक 17 हजार करोड़ से अधिक का इनवेस्टमेंट हो चुका है, जबकि कई करोड़ के इनवेस्टमेंट पर फास्ट वर्क हो रहा है। इससे यूथ को इंप्लायमेंट मिल रहा है। उम्मीद है कि हरिद्वार में इंडस्ट्रियल समिट से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को स्पीड ि1मलेगी।

इनवेस्टर्स ने बढ़ाया सरकार का उत्साह

हरिद्वार में भेल कन्वेंशन सभागार में भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया सिडकुल में होटल हाइफन में लगी औद्योगिक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि इनवेस्टर्स ने राज्य सरकार का उत्साह बढ़ाया है। इनवेस्टर्स ने हिल एरियाज में भी इंडस्ट्री लगाने के लिए उत्साह दिखाया है। उन्होंने आह्वान किया कि इंडस्ट्रियलिस्ट पहाड़ के लिए अपने विशेष और नये आइडिया दें और डेवलपमेंट में सहभागी बनें। कहा, हमारा प्रयास पहाड़ की 'पर-कैपिटा' इनकम बढ़ाकर मैदान और पर्वतीय जिलों की आय विषमता को दूर करना है। शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने राज्य सरकार की ओर से इंडस्ट्रीज के विकास में दी जा रहे फैसिलिटीज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुंभ 2021 के आयोजन में इंडियन ऑयल कंपनी भी सहयोग दे रही है। अपेक्षा की कि सभी इंडस्ट्रियलिस्ट अपनी टेक्निकल कैपिसिटी के हिसाब से हेल्प देंगे। कहा, जीएसटी की नई दरों से इंडस्ट्रीज को लाभ मिलेगा। इस दौरान एमएलए आदेश चौहान, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, भेल के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर संजय गुलाटी, सीआईआई के उत्तराखंड प्रमुख हीरो मोटो का‌र्प्स के प्लांट हेड मुकेश गोयल, शिवम आटोटेक के एमडी नीरज मुंजाल, निदेशक थारटॅन इंडिया तरुण बैजनाथ मौजूद रहे।

सिंगल विंडो से जुड़े हैं 20 से अधिक डिपार्टमेंट

प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री मनीषा पंवार ने बताया कि स्टेट गवर्नमेंट के ¨सगल ¨वडो सिस्टम से 20 से अधिक विभाग सीधे तौर पर जुड़े हैं, जबकि 100 से अधिक आवश्यक सेवाएं इसके तहत काम कर रही हैं।

::इन कंपनीज ने किया पार्टिसिपेट::

- हीरो मोटोकार्प

- भेल

- महिंद्रा एंड महिंद्रा

- मुंजाल शोवा

- शिवम औटोटेक

- रॉकमैप इंडस्ट्रीज

- जेएसजी इनोटेक

- हेको मशीनरी

- गार्डनर डेनवॉर

- आइटीसी

- टपरवेयर

- सिडबी

- सिंफनी

- अक्टूबर 2018 में हुए पहले इनवेस्टर्स समिट के बाद 17 हजार करोड़ निवेश की ग्राउंडिंग।

- इनवेस्टर्स समिट में हुए थे 1.24 हजार करोड़ के एमओयू साइन।

- इसमें से 40 हजार करोड़ रुपए एमओयू हिल एरियाज के लिए हुए।

- स्टेट के हिल एरियाज में इंडस्ट्री के लिए इंडस्ट्रियलिस्ट हुए उत्साहित।

- स्टेट के कुल फॉरेस्ट कवर एरियाज में से 26 परसेंट चीड़ से कवर।

- सरकार का प्रति कैपिटा को बढ़ाना है प्रयास।

- स्टेट की औसत प्रति व्यक्ति आय देश की औसत प्रति व्यक्ति आय से अधिक।

- सरकार पर्वतीय व मैदानी डिस्ट्रिक्ट में प्रति व्यक्ति आय के गैप को कर रही दूर।

- टूरिज्म स्टेट की आर्थिकी का सबसे बड़ा मजबूत आधार।

- एमएसएमई में सरकार ने डीएम को दिए हैं निवर्तन के अधिकार

- जिससे छोटे इंडस्ट्रीज को न आना पड़े राजधानी में।

- स्टेट में लॉ-एन-ऑर्डर की स्थिति इंडस्ट्रीज के लिए बेहतर।

- स्टेट में इनवेस्टमेंट के लिए निवेश संव‌र्द्धन व सुविधा केंद्र बनाए गए

- स्टेट में ईज ऑफ डूइंग के तहत सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया यूजर फ्रेंडली माहौल

- ऑल वेदर रोड बनने से सड़क मार्ग व जौलीग्रांट कनेक्टिविटी का होगा बेहतर माहौल।

Posted By: Inextlive