एक समय था जब ज्यादातर यूथ पॉलिटिक्स से दूर रहना बेहतर समझता था. जो युवा राजनीति में थे वो पारिवारिक विरासत की वजह से थे.समय के साथ पॉलिटिक्स में भी काफी बदलाव आया है. इस चेंज की वजह से यूथ का पॉलिटिक्स को लेकर नजरिया बदला है. आज नेशनल यूथ डे है. ऐसे में आई नेक्स्ट ने एक सर्वे के माध्यम शहर के युवाओं से जाना कि देश के बदलते परिवेश ने उनको कितना प्रेरित किया है? इसके अलावा और भी कई ऐसे प्रश्न हैं जिनके उत्तर आई नेक्स्ट ने जाने हैं. नेशनल डे पर कानपुर के यूथ के दिल में क्या खलबली है ये जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि यूथ ही भविष्य का निर्धारक है


1. क्या राजनीति को साफ करने के लिए राजनीति में आना जरूरी है?A। 80%    B। 8%    C। 12%-80 परसेंट यूथ का मानना है कि अगर देश की राजनीति व्यवस्था में परिवर्तन लाना है तो फिर राजनीति में एंट्री करनी पड़ेगी। क्योंकि बिना दलदल में उतरे उसको कैसे साफ किया जा सकता है। -----------------------------------------------2. क्या आप राजनीति में आना चाहते हैं?A। 64%    B। 28%    C। 8%-सर्वे में जो फैक्ट्स निकलकर सामने आए हैं उससे साफ है कि यूथ अब राजनीति में आना चाहते हैं। करीब 64 परसेंट यूथ ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। इससे साफ है कि अब राजनीति में कुछ परिवर्तन हो सकता है।--------------------------------------------------3. क्या पूर्व में आपको राजनीति में अरुचि रही है?A। 41%    B। 48%    C। 11%


-देश की राजनीति में पिछले कुछ दशकों के दौरान हुई काफी उथल-पुथल और बदनामी की वजह से यूथ में इसके प्रति अरुचि आ गई थी। पर सर्वे बता रहा है कि अब स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है। --------------------------------------------------4. क्या आप राजनीति के लिए अपना सैटल्ड करियर छोड़ सकते हैं?A। 44%    B। 50%    C। 6%

-राजनीति के अपना सैटल्ड करियर छोडऩे के प्रश्न पर यूथ थोड़े कॉन्सेस दिखे। 50 परसेंट यूथ ने कहा कि वो पॉलिटिक्स के लिए अपना करियर नहीं छोड़ सकते पर 44 परसेंट ने जवाब हां में दिया है।--------------------------------------------------5. क्या आप की नजर में ये दौर राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन का दौर है?A। 70%    B। 16%    C। 14%एक से दो साल के अंदर राजनीतिक व्यवस्था में काफी परिवर्तन आया है। ये बात सर्वे में साफ में हो गई। दशकों से चली आ रही राजनीति में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। 70 परसेंट यूथ का मानना है कि ये राजनीति व्यवस्था में परिवर्तन का दौर है।

Posted By: Inextlive