उफ ये तो वाकई हैरतअंगेज है। खुद को हाईलाइट करने के लिए कोई मेढक घोंघा और सांप खा ले। ये सुनकर सिर्फ आंखें ही नहीं कान और मुंह भी खुले के खुले ही रह जाते हैं लेकिन वास्‍तव में ऐसा हुआ है। वो भी अपने भारत में। दरअसल ये वाक्‍या है पश्चिम बंगाल का। पश्विम बंगाल में एक व्‍यक्ति ने कच्‍ची मछली घोंघा तिलचट्टा और अन्‍य कीड़े-मकौड़े खाने शुरू कर दिए। असल में वो एक टेलीविजन शो 'मैन वर्सेस वाइल्‍ड' से कुछ ज्‍यादा ही प्रेरित हो गया। इसी से प्रेरित होकर उसने ऐसा करना शुरू कर दिया। इनका नाम है राज कुमार दास और ये उत्‍तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट के रहने वाले हैं।

प्रेरित हुए हैं इससे
इन्होंने अपने अजीबो-गरीब खानपान की आदतों से लोगों का ध्यान खुद की ओर आकर्षित किया है। राज के बारे में बता दें कि इन्हें बचपन से ही 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो खास पसंद रहा है। इस शो में साहसी बियर ग्रिल्स को धरती की सबसे दुर्गम जगहों पर जहरीले सांपों, छपकलियों, मकड़ियों, कीड़े-मकोड़ों और जानवरों के शवों से होते हुए अपना सफर तय करते दिखाया जाता है।
अब राज को आने लगा है मजा
अपनी इस अजीबो-गरीब खानपान की आदत को लेकर राज ने बताया कि वह करीब छह-सात साल से ये शो देख रहे हैं। शो में एक आदमी जिसका नाम ग्रिल्स है, वह मेढक, सांप और घोंघा जैसी चीजें ही खाता है। उसको देखकर राज ने भी कुछ ऐसा ही करने का मन बना लिया। राज ने बताया कि शुरू-शुरू में उन्हें ऐसा करने में कुछ दिक्कत जरूर हुई, लेकिन अब उन्हें ये सब कीड़े-मकौड़े खाने में मजा आने लगा है। वैसे बता दें कि वो इन सब कीड़े-मकौड़ों को चावलों के साथ खाते हैं।
बीते छह-सात सालों से खा रहे हैं ये
इसके आगे उन्होंने बताया कि वह बीते छह-सात सालों से ये चीजें खा रहे हैं। उनको स्वास्थ्य संबंधी कभी कोई परेशानी नहीं हुई। हां, एक खास बात जरूर हुई है और वो ये कि इससे उनकी भूख जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है। वह बताते हैं कि अब वो दिन में करीब आठ से दस बार ऐसी चीजें खाते हैं। वहीं अब राज इस बात की उम्मींद भी करते हैं कि उनकी इस आदत से अब उनके जीविकोपार्जन की राह भी खुल जाएगी।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma