किसी इंसान की किस्‍मत कब बदल जाए यह कोई नहीं जान सकता। कल तक जो IBM जैसी कंपनी में इंजीनियर हुआ करता था आज वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड में रहने वाले एल्‍को रूज की। जिन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर इतनी सारी पिक्‍चर अपलोड की आज वह प्रोफेशनल फोटोग्राफर माने जाने लगे। पढ़ें पूरी कहानी....

शौक बन गया करियर
नीदरलैंड में रहने वाले एल्को रूज IBM एमेस्टर्डम में बतौर आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करते थे। इसके अलावा उन्हें फोटोग्राफी का भी काफी शौक था। जिसके चलते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हजारों फोटो अपलोड किए। यह फोटोज इतनी बेमिसाल और सुंदर थीं, कि लोग रूज द्वारा खींची गई इन फोटोज की काफी तारीफ करने लगे। धीरे-धीरे रूज का यह शौक बढ़ता गया और वह काम से फुर्सत मिलते ही फोटोग्राफी करने लगते थे। आखिर में आलम यह रहा कि, उनके तकरीबन 1 लाख फालोअर्स बन गए जो उनकी फोटो का वाकई पसंद करते थे।

नौकरी को मारी लात

इंस्टाग्राम पर फोटो के पॉपुलर होते ही रूज ने IBM इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी। वह करीब 10 साल तक यहां काम कर चुके थे। इसके बावजूद उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर फोटोग्रॉफी पर पूरा फोकस लगाया। रूज ने जितनी भी फोटो खींची, वे सब एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह लगती थी। जिसके कारण रूज ने कई कंपनियों के साथ मिलकर ऑनलाइन कैंपेन बनाना शुरु कर दिया। और आज वह सैमसंग और सोनी जैसी मल्टीनेशनल कंपनीज के लिए फोटोग्रॉफी करते हैं। इंस्टाग्रॉम पर रूज के इस समय 4,50,000 फालोअर्स बन चुके हैं।

क्या कहना है रूज का

रूज कहते हैं कि, आईटी इंजीनियर बनना उनका कभी भी सपना नहीं रहा। वह फोटोग्रॉफी से प्यार करते हैं और इससे उन्हें काफी खुशी मिलती है। 10 साल तक इंजीनियरिंग की नौकरी करने के बाद उन्हें लगा कि, वह इस पेशे में फिट नहीं हो सकते। जिसके बाद उन्होंने नौकरी को हमेशा के लिए बॉय-बॉय करते हुए अपने पैशन को करियर बना लिया।  
Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari