ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी क्यूनेट के 425 करोड़ रुपये के स्कैम में फॉरमर बिलियड्र्स चैंपियन माइकल फरेरा के बाद अब एक्टर बोमन ईरानी के बेटे दानिश भी घिरते नजर आ रहे हैं.


दानिश ईरानी पर इस कंपनी के थ्रू सब्टेंयशियल अमाउंट अर्न करने का चार्ज है. गुरप्रीत सिंह आनंद नाम के एक शख्स ने केस का इंवेस्टिशन कर रही मुंबई पुलिस की ईकॉनामिक्स ऑफेंस विंग (EOW) से दानिश के अगेंस्ट कंप्लेन की है. गुरप्रीत ट्यूजडे को EOW के ऑफिस पहुंचे और रिटन कंप्लेन में बोमन और दानिश पर इस स्कैम से जुड़े होने का चार्ज लगाया. उनका कहना है कि माइकल फरेरा के अलावा बोमन और उनके बेटे ने भी क्यूनेट की स्कीम्स को प्रमोट और प्रोपोगेट किया था. इसके कारण लोग क्यूनेट की स्कीम से जुड़े थे. लिहाजा बोमन और दानिश इनके अगेंस्ट भी एक्शन लिया जाना चाहिए. पुलिस हालांकि इस मामले में बोमन के किसी रोल से इन्कार रही है. EOW में एडीशनल पुलिस कमिशनर राजवर्धन सिन्हा के अकॉर्डिंग दानिश के इन्वॉलवमेंट की इंवेस्टिगेशन की जा रही है. उनके बैंक अकाउंटस को चेक किया जाएगा.
दूसरी ओर बोमेन ईरानी ने आज एक स्टेटमेंट जारी करके अपने और दानिश के इस मामले में इन्वॉल्व होने को लेकर अपना साइड क्लियर करने की कोशिश की है. उन्होंने स्टेटटमेंट में कहा कि वैसे केस अंडर इंवेस्टिगेशन है और उस पर ज्यादा बात करना ठीक नहीं है लेकिन फिर भी अपने बारे में मैं कह सकता हूं कि क्यूनेट से मेरा इतना ही कनेक्शन है कि मैं उनके एक इवेंट में शामिल हुआ था जहां मेरा फोटो क्लिक किया गया था. अपने बेटे दानिश के बारे में उन्होंने कहा कि वो 2007-2008 में दूसरे तमाम एजेंटस की तरह वहां काम करता था जब उसने अपना कॉलेज खत्म किया था उसके बाद वो MBA करने USA चला गया. उस दौरान उसने अपनी मेहनत से कंपनी के लिए क्लाइंट ला कर पैसा कमाया जो पूरी तरह फेयर था. मैं और मेरी फेमिली पूरी तरह लॉ एबेडिंग सिटिजन हैं.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra