एप्पल के दो नए स्मार्टफोन्स आईफोन 5एस और 5सी ग्लोबल लॉन्च के डेढ़ महीने बाद इंडिया में अवेलेबल हो गए हैं. कुछ शर्तों पर ये मोबाइल इंडिया में टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कंम्यूनिकेशन सिर्फ 2500 रुपये की आसान किश्‍तों पर बेचेगा. अनलिमिटेड टॉक टाइम एसएमएस और डाटा यूज को देखते हुए आईफोन के दीवानों के लिए यह सौदा बुरा नहीं है.


दो साल का कॉन्ट्रैक्टकॉन्ट्रैक्ट के तहत कंज्यूमर को 2 साल के लिए हर महीने 2500 रुपये पे करने होंगे. इस पैकेज में कंज्यूमर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, एसएमएस और 3जी डाटा यूज कर सकेगा. एक रिपोर्ट के अकार्डिंग जो कंज्यूमर्स इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत फोन खरीदेंगे वो 2 साल से पहले टेलिकॉम ऑपरेटर चेंज नहीं कर सकेंगे.कुछ मॉडल के लिए डाउन पेमेंट16जीबी के आईफोन 5एस के नॉन-कॉन्ट्रैक्ट प्राइस है 53,500 रुपये और आईफोन 5सी का प्राइस है 41,900 रुपये. 32जीबी वर्जन के लिए 10,000 रुपये और 64जीबी वर्जन के लिए 18,000 रुपये डाउनपेमेंट करने होंगे. दोनों के लिए मंथली पेमेंट का अमाउंट सेम होगा.क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए सब्सिडी स्कीम
इसके अलावा रिलायंस कंम्यूनिकेशन(RCom) आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सब्सिडी स्कीम भी देगी. आईफोन 5S का प्राइस 53,500 रुपये (16जीबी), 62,500 रुपये (32जीबी) और 71,500 रुपये (64जीबी) है. आईफोन 5C का प्राइस 41,900 रुपये (16जीबी) और 53,500 रुपये (32जीबी) है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav