आईपीएल 2018 का आधा सफर खत्‍म हो गया है। मौजूदा सीजन में कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के चलते वाहवाही लूटी तो कुछ ने निराश भी किया। आइए जानें वो 5 खिलाड़ी कौन हैं जिनको 20 खिलाड़ियों के बराबर दी गई रकम मगर परफॉर्मेंस में निकले बेदम...


1. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)


कानपुर। आईपीएल खिताब डिफेंड कर रही मुंबई इंडियंस की आईपीएल 11 में हालत बहुत खराब है। मुंबई ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ 2 में जीत मिली। ऐसा नहीं कि मुंबई में बड़े खिलाड़ियों की कमी हो, रोहित शर्मा से लेकर बुमराह और पांड्या तक कई स्टार खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं मगर टीम को जीत नसीब नहीं हो रही। मुंबई को लगातार मिल रही हार की बड़ी वजह उनके कप्तान रोहित शर्मा की आउट ऑफ फॉर्म है। फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, 25 सदस्यों की इस टीम में 4-5 खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी मेंबर्स की रकम को मिलाकर भी रोहित मंहगे पड़ते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद दी कि रोहित मुंबई को विजय दिलाएंगे। मगर ऐसा हो नहीं सका। मौजूदा सीजन में रोहित का बल्ला ज्यादातर वक्त खामोश रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 196 रन बनाए।(फाइल फोटो)3. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

केकेआर ने आईपीएल 2018 नीलामी में सुनील नरेन को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो नरेन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मगर मौजूदा सीजन में इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को थोड़ा निराश जरूर किया है। जिस टीम में 20-20 लाख और 1 या 2 करोड़ में कई खिलाड़ी खरीदे गए, ऐसे में नरेन को 12.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर केकेआर ने बड़ा दांव खेला था। खैर नरेन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आईपीएल 11 में नरेन के नाम अभी तक सिर्फ 161 रन और 8 विकेट दर्ज हैं।
(फाइल फोटो)5. मनीष पांडेय (सनराइजर्स हैदराबाद)भारत के उभरते स्टार बल्लेबाज मनीष पांडेय पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला था। फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पांडेय का इस सीजन में बल्ला ज्यादा चला नहीं है। 8 मैचों में मनीष ने सिर्फ 158 रन बनाए हैं। हालांकि हैदराबाद टीम की हालत तो काफी अच्छी है। टीम के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला खूब चल रहा है जिन्हें सिर्फ 3 करोड़ में खरीदा गया था।(फाइल फोटो)सोर्स - iplt20.com(यह आंकड़े 2 मई 2018 तक के हैं)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari