आईपीएल 2018 का सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद ने इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई को एक विकेट से हरा दिया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है।


अंतिम गेंद पर हुआ मैच का फैसलाआइपीएल 2018 के सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक विकेट शेष रहते पूरा कर लिया। इस मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। एक वक्त पर मुंबई के गेंदबाजों ने अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी लेकिन हैदराबाद किसी तरह से ये मैच जीतने में कामयाब रहा। इस आइपीएल में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की ये लगातार दूसरी हार थी।  रोहित समेत फ्लॉप रहे मुंबई के बल्लेबाज
मुंबई की शुरुआत हैदराबाद के खिलाफ अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ने अपना दम दिखाना शुरू ही किया था कि स्टैनलाक की गेंद पर शॉर्ट स्क्वैर लेग पर शाकिब अल हसन ने उनका बेहतरीन कैच लपक लिया। रोहित ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल ने अपने एक ही ओवर में मुंबई को दो बड़े झटके दिए। पहले उन्होंने ईशान किशन को 9 रन पर यूसुफ पठान के हाथों कैच आउट करवा दिया और फिर ईवान लेविस को 29 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कृणाल पांड्या ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए और वो शाकिब की गेंद पर विलियमसन के हाथों लपके गए। किरोन पोलार्ड ने अपने हाथ दिखाने शुरू ही किए थे कि उन्हें स्टैनलाक ने कैच आउट करवा दिया। पोलार्ड ने 28 रन बनाए और अपना कैच धवन को थमा बैठे। बेन कटिंग को राशिद खान ने 9 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को 28 रन पर कैच आउट कराया तो प्रदीप सांगवान को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट किया। जसप्रीत बुमराह 4 और मयंक 8 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बिली स्टैनलाक ने दो-दो जबकि राशिद खान और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari