आईपीएल 2020 के लिए नीलामी में जाने से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने खास खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। आइए जानें किस टीम में कौन खिलाड़ी रखा गया।

कानपुर। 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज प्रोसेस को पूरा किया। शुक्रवार को खिलाड़ियों को रिलीज करने, स्वैप करने और बनाए रखने की आखिरी तारीख थी। इस बार 35 विदेशियों सहित कुल 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। वहीं 71 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी से बाहर कर दिया गया।

जानें किस टीम में किस खिलाड़ी को किया गया रिटेन-


दिल्ली कैपिटल:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, हर्षल पटेल, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, कैगिसो रबाडा, केमो पॉल, संदीप लामीछाने।
ट्रेडिंग प्लेयर: मुंबई इंडियंस के लिए शेरफेन रदरफोर्ड, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जगदीश सुचित, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट, राहुल तेवतिया और मयंक मारकंडे को राजस्थान रॉयल्स।
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह, क्रुनाल पंड्या, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी (ट्रेंड इन), क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड। , शेरफेन रदरफोर्ड (दिल्ली से जुड़े मुंबई से)), लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन, ट्रेंट बाउल्ट (दिल्ली से जुड़े मुंबई से)
ट्रेडिंग प्लेयर: मयंक मारकंडे को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड इन किया गया (जिन्होंने उन्हें राजस्थान रॉयल्स में बेच दिया), सिद्धेश लाड (कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े)
सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, शाहबाज नदीम। , तुलसी थंपी, टी नटराजन

🚨ALERT🚨: VIVO IPL 2020 Player Contract extensions announced. 127 players, including 35 overseas cricketers retained by the 8 franchises. #IPLAuction to be held on 19th December in Kolkata.
Details of Players Retained and Released - https://t.co/I0KsAgMCQt pic.twitter.com/W5uUcOFt7y

— IndianPremierLeague (@IPL) 15 November 2019


चेन्नई सुपर किंग्स:
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल। शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर, एन जगदीसन (wk)।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, प्रिसिध कृष्णा, संदीप वारियर, हैरी गुरने, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियंस में शामिल )
राजस्थान रॉयल्स:
स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर, वरुण आरोन, मनन वोहरा
ट्रेडिंग प्लेयर: अजिंक्य रहाणे (दिल्ली की टीम से जुड़े), के गौथम (किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े)
किंग्स इलेवन पंजाब:
केएल राहुल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विलोजेन, दर्शन लालचंद, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, उमेश यादव, गुरकीरत मान, देवदत्त मिक्कल, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari