आईपीएल के 8वें सीजन का काउंटडाउन शुरु हो गया है. सभी टीमों के प्‍लेयर्स इस जंग में उतरने के लिए तैयार बैठे हैं. वहीं इसी बीच टिकटों की भी बिक्री शुरु हो चुकी है.

500-3500 रुपये के बीच है टिकट रेट
किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 अप्रैल से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के दौरान पुणे में अपने तीन घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री शुरु कर दी है. यह टिकटें सस्ती दर पर भी उपलब्ध हैं. सबसे सस्ता टिकट 500 रुपये का है. वहीं हॉस्पिटेलिटी सीटों की कीमत 3500 रुपये से आरंभ होगी. आपको बताते चलें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 7 में से 4 मैच पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेलेगी, जबकि बाकी 3 मैच पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खलेगी.
दर्शकों का मिल सकता है सपोर्ट
फ्रेंचाइजी के सीओओ फ्रेजर कास्टेलिनो ने कहा , मेरा मानना है कि आईपीएल का आठवां सीजन हमारे लिए काफी रोमांचक होगा क्योंकि हम नये घरेलू मैदान पर खेलेंगे. पुणे के दर्शक क्रिकेटप्रेमी है और हमें उम्मीद है कि यह यादगार अनुभव होगा. फिलहाल इस सीजन में किंग्स इलेवन क्या धमाल मचाती है, यह देखना रोचक होगा. पिछले सीजन में मैक्सवेल जैसे टीम के कुछ प्लेयर्स ने धमाकेदार परफार्मेंस करके टूर्नामेंट में रोमांच पैदा कर दिया था.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari