क्‍या आपने कि‍सी को अपनी खुशी से हवालात में रहते देखा है खास क‍र पूरे पर‍िवार के साथ। हो सकता है न देखा हो लेकि‍न राजस्‍थान में एक IPS अफसर का पर‍िवार है। आइए जानें खुशी से हवालात में रहने वाले इस अफसर के पर‍िवार के बारे में।।।


हवालात में रहने की वजह अनोखीजी हां इन राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी इंदु भूषण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। 1989 बैच के इन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IPS) अफसर है। अब तक इन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक लोगों को हवालात में बंद किया है लेकिन अब तो इन्होंने खुद के परिवार को भी हवालात में रख दिया है। सबसे मजेदार बात तो यह है कि इनका परिवार काफी खुश भी है। हालांकि इनके परिवार के हवालात में रहने की वजह दूसरी है क्योंकि इनका घर ही हवालात है। इसलिए घर का नाम रखा हवालात
अफसर इंदु भूषण राजस्थान की राजधानी जयपुर के हनुमान नगर एक्सटेंशन में रहते हैं। यहीं पर इनका घर बना है। इन्होंने अपने घर का नाम हवालात रखा है। इस नाम को रखने के पीछे का उनका मकसद बड़ा अलग है। स्वभाव से वह काफी रचनात्मक है। इंदु भूषण का कहना है कि उन्होंने अपना जीवन पुलिसिया नौकरी में बिताया है। ऐसे में उन्होंने अपने प्रोफेशन के हिसाब से ही अपने घर का नाम रखा है। कुछ बड़े मामलों में इनका नाम चर्चा में भी रहा है।

लड़की की जाति नहीं होती...कहने वालों को SC का करारा जवाब, जाति पर दिया ये बड़ा फैसला

Posted By: Shweta Mishra