पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है। हालांकि माही का एक-दो बार गरम मिजाज मैदान में देखने को मिला है। उनसे जुड़ा ऐसा ही एक वाक्या साथी खिलाड़ी इरफान पठान ने शेयर किया।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को सबसे कूल कैप्टन कहा जाता है। सालों तक माही ने शांत स्वभाव में टीम इंडिया की बागडोर संभाली मगर बीच में कुछ ऐसे मौके आए जब धोनी ने अपना आपा खो दिया। खेल के सभी प्रारूपों में धोनी के साथ खेलने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, "लोग कहते हैं कि उन्होंने कभी भी धोनी को गुस्सा होते नहीं देखा। लेकिन मेरे पास उनसे जुड़ी कुछ यादें हैं। जब 2007 विश्व कप के दौरान माही गुस्से में आए।' गौती कहते हैं, 'आखिर धोनी भी इंसान हैं और वह भी रिएक्ट करते हैं। हां, वह शांत है, वह शायद बाकी अन्य कप्तानों की तुलना में बहुत कूल रहता है। गंभीर ने यह बात स्टार स्पोर्ट्स शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' पर बोली।

आईपीएल में भी खो चुके हैं आपा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गंभीर के साथ सहमति जताई और कहा, "हम मनोरंजन चाहते हैं, हम चाहते हैं कि लोग ऐसा करें और एमएस धोनी एक इंटरटेनर हैं। वह कभी भी सीमा नहीं लांघते। यदि वह ऐसा करता है, तो यह बहुत दुर्लभ है। लेकिन जैसा गौतम गंभीर ने कहा, हम सभी इंसान ही हैं।' आईपीएल में, रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर सभी को धोनी के प्रकोप का सामना करना पड़ा है। 2019 में, चहर ने 19 वें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार नो-बॉल फेंकी थी, जिससे धोनी आगबबूला हो गए। युवा तेज गेंदबाज ने तेजी से सीखा और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए गेंदबाजी की। इसके अलावा एक मैच के दौरान अंपायर के नो बॉल देने पर भी माही डग आउट से उठकर मैदान में आ गए थे।

धोनी ने गुस्से में फेंक दिया बल्ला

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने भी एक उदाहरण का हवाला दिया जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वार्म-अप सत्र के दौरान अपना आपा खो दिया था। इरफान ने कहा, "यह 2006-07 की बात है। वार्म-अप के दौरान, हम एक मैच खेल रहे थे जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज को दाएं हाथ से खेलना था और राइट हैंड बैट्समैन को लेफ्टी बनकर। मैच शुरु हुआ और दो टीमें बनाई गईं, जिसमें एक की कमान धोनी ने संभाली। इस वार्मअप मैच में धोनी को आउट दे दिया गया, मगर माही खुद को नॉटआउट कह रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपना बैट फेंक दिया और ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। फिर वह काफी देर बार प्रैक्टिस में आए।'

लंबे वक्त से दूर हैं टीम से

धोनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान भारत के लिए खेले थे। उन्हें 13 वें आईपीएल संस्करण में सीएसके का नेतृत्व करना था मगर वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari