आईएस की ओर से एक तस्वीर जारी कर ये दावा किया गया है कि मिस्र के हवाई अड्डे पर सुरक्षा में सेंध लगाकर रुसी विमान में बम जो बम रखा गया है वो सोडा ड्रिंक केन से बना था।

आईएस की ऑनलाइन मैग्जीन में जारी की तस्वीर
पिछले माह रूसी विमान को गिराने का दावा करने के बाद इस्लामिक स्टेट ने उस कथित बम की तस्वीर भी जारी कर दी है, जिससे उस घटना को अंजाम दिया गया। अपनी ऑनलाइन पत्रिका 'दाबिक' के नए अंक में आतंकी संगठन ने एक सॉफ्ट ड्रिंक का केन, डेटोनेटर और स्विच की तस्वीर जारी की है। उसने कहा है कि मिस्र के शर्म अल-शेख हवाई अड्डे पर सुरक्षा में सेंध लगाकर वह एयरबस-321 में बम लगाने में सफल रहा। उस घटना में 224 लोग मारे गए थे। फिलहाल यह प्रमाणित नहीं हो सका है कि आईएस के दावे के अनुसार यह सही में बम की तस्वीर है या नहीं। 

रूस से बदला लेने की कार्यवाही
आतंकी संगठन के अनुसार, पहले उसने अमेरिकी गठबंधन के किसी देश का विमान गिराने की योजना बनाई थी। इराक और सीरिया में बमबारी कर रहे किसी देश को वह निशाना बनाना चाहता था। लेकिन जब रूस ने सितंबर के आखिर में सीरिया में हवाई हमला शुरू किया, तो उसने अपना इरादा बदल दिया। उसने रूसी विमान को मार गिराने का फैसला किया। विमान गिराने में आइएस का हाथ होने के खुलासे के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उससे बदला लेने की बात कही है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Molly Seth