पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाने की तैयारी में बैठा आंतकी संगठन आईएसआईएस अब भारत को अपने निशाने पर ले रहा है। इसके लिए उसने भारत को आगाह भी कर दिया है। ऐसे में अब भारत सरकार इस दिशा में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इसके लिए गृह मंत्रालय की एक हाई प्रोफाइल मीटिंग भी बुलाई गई है। आईएसआईएस भारत में 20 साल की आस पास की उम्र के युवाओं से संपर्क लेने की कोशिश में है।


पूरा प्रशिक्षण दिया जा सकेदेश के खूंखार आतंकी संग्ाठनों में गिने जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में अपना कहर बरपाने की तैयारी में हैं। इसके लिए वह काफी तेजी से इस दिशा में कोशिश कर रहा है। जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस ने अपने इस मिशन का नाम 'मिशन इंडिया' दिया है। भारत में लोगों को आतंकी बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। जिसमें वह साइबर स्पेस की मदद अधिक ले रहा है। इससे वह भारतीय युवाओं से संपर्क साध रहा है। उन्हें ट्रेंड कराने के लिए सीरिया भेजने की तैयारी कर रहा है। ताकि वहां पर आतंकी बनने के इच्छुक युवाओं को पूरा प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके साथ ही विदेशों में रह रहे भारतीयों को भी आईएसआईएस इस मिशन में शामिल होने के प्रलोभन दे रहा है। वह भारतीयों को ही आतंकी बनाकर भारत में तबाही लाना चाहता है।


योजना फेल करने पर बातचीत

वहीं इस संबंध्ा में भारत सरकार का कहना है कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस की भनक लगते ही इस दिशा में सक्रिय हो गई। इसके लिए गृह मंत्रालय की एक हाई प्रोफाइल मीटिंग भी बुलाई गई है। जिसमें इस आईएसआईएस के भारत में घुसपैठ करने की योजना फेल करने पर पूरी बातचीत हुई। इसमें कई राज्यों की पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए है। इसके अलावा भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि वह इस दिशा में अपनी नजर लोगों पर रखे है। उसने यह भी खुलासा किया है इसके निशाने पर ज्यादातर ऐसे युवा हैं। जिनकी उम्र 20 साल के आस-पास हैं, जो साइबर दुनिया में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए भी ऐसे युवाओं से जुड़ने की कोशिश करत हैं। इतना ही हनीं इस दौरान उन्हें तरह तरह के प्रलोभन भी देते हैं।खतरा आईएम के मेंबर्स से

सूत्रों की मानें तो खुफिया एंजेसियों का कहना है कि आईएसआईएस काफी समय से भारत में अपना संपर्क बनाने की कोशिश कर रहा है। जिससे एंजेसी उसके संपर्क में भारतीय युवाओं को लाने का कर रहे लोगों की लगातार पहचान करती आ रही है। वह उन पर लगातार नजर रखकर रखे है। इसमें एक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के साथ रहा सुल्तान अरमार शाह भी आईएस के लिए भर्ती कर रहा था। जो कि मारा जा चुका है। खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा आईएम के मेंबर्स से है, जो लगातार भारत में आईएस के हैंडलर्स से संपर्क में हैं।'हालांकि खुफिया एजेंसियों का दावा है कि उसने अब तक कई लोगों को हिरासत में पहले भी ले चुकी है, ताकि इनका मिशन फेल साबित हो।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra