इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों ने सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत अश-शर्या में आत्‍मघाती हमला करके 21 लोगों के मौत के घाट उतार दिया है. इस हमले में 81 लोग घायल हुए हैं.


शिया मस्जिद पर हमलाइस्लामिक स्टेट के आत्मघाती दस्ते ने सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत अल-शर्या में जुमे की नमाज के दौरान हमला करके 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार अल-शर्या प्रांत के कतीफ शहर में स्थित अली इब्न अबु तालिब मस्जिद में नमाज के दौरान एक शख्स ने अपने कपड़ों के पीछे छुपे बम को डेटोनेट करके धमाका कर दिया. 12 की हालत नाजुक
न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हमले में कुल 81 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ज्ञात हो कि यह पहला मौका है जब इस्लामिक स्टेट ने सऊदी अरब में हमला करने के बाद इसकी जिम्मेदारी भी ली है. अभी हाल ही में इस्लामिक स्टेट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अब सऊदी अरब में रहने वाले शियाओं का अंत नजदीक आ गया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra