पेरिस हमले के बाद आतंकी संगठन ISIS ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति भवन व्‍हॉइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी है। इस्‍लामिक आतकंवादी संगठन ने वीडियो जारी करके पेरिस और अमेरिका दोनों जगह हमले करने की बात कही है।

आत्मघाती हमले की आशंका
पेरिस के बाद अब आतंकी संगठन ISIS ने अमेरिका के व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी है। जी हां, ISIS ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस को कार और आत्मघाती हमले के जरिए उड़ाने की धमकी दी है। इस वीडियो के जरिए ISIS के आतंकियों ने फ्रांस पर हमला जारी रखने की भी बात कही है। 6 मिनट की इस वीडियो में पेरिस हमले के साथ साथ अमेरिका की कुछ जगहों के भी कुछ दृश्य दिखाए गए हैं। ‘पेरिस बिफोर रोम’ नाम से जारी इस वीडियो में पेरिस की एतिहासिक धरोहरों को नष्ट करने और अमेरिका के व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी जा रही है।
बेल्ट बम से करेंगे धमाका
इस वीडियो में ISIS के दो आतंकी धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। पहला आतंकी पेरिस की ऐतिहासिक धरोहरों को उड़ाने की और दूसरा आतंकी फ्लांस्वा ओलांद और बराक ओबामा को बेल्ट बम के जरिए उड़ाने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है।हालांकि अमेरिकी खूफिया एजेंसी एफबीआइ के निदेशक जेम्स कॉमे ने अमेरिका पर पेरिस जैसे हमला होने की कोई भी विश्वसनीय जानकारी होने से मना किया है। लेकिन अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबाइ ने कहा कि इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और अमेरिकी सरकार का हर अधिकारी इस धमकी को गंभीरता से ले रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ISIS ने पेरिस पर हमला कर 129 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari