ईराक और सीरिया में आतंक फैलाने वाले ISIS चीफ अल बगदादी इस बार के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर की दौड़ में शामिल है। टाइम मैग्‍जीन ने 2015 के लिए 8 लोगों को शॉर्टलिस्‍ट किया है। जिसमें अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों में उम्‍मीदवार डोनल्‍ड ट्रंप का भी नाम है।


रेस में 58 दावेदार थेमैग्जीन के संपादकों ने '2015 पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए अंतिम 8 दावेदारों को शॉर्टलिस्ट किया है। शुरुआत में कई बड़े-बड़े राजनेता, बिजनेसमैन और पॉप आइकन इसमें शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई प्रारंभिक 58 दावेदार बने हुए थे। लेकिन अंतिम आठ की लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम गायब हो गए हैं। बगदादी क्यों हुआ शामिल


मैग्जीन के आने वाले अंक में बगदादी को पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में शामिल करने पर टाइम ने कहा है कि, 'ISIS के नेता के तौर पर उसने अपने लोगों को इराक और सीरिया में स्वघोषित खिलाफत में लड़ने व ट्यूनीशिया एवं फ्रांस जैसे देशों में हमले करने के लिए मजबूर किया है।' अंतिम 8 दावेदारों में अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के प्रति असमानता का विरोध करने वाले 'ब्लैक लिव्स मैटर' के कार्यकर्ता, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर और उबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक शामिल हैं।पिछले साल मोदी को मिले थे सबसे ज्यादा वोट

आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी पिछले साल भी इस लिस्ट के दावेदारों में शामिल थे। लेकिन मैग्जीन के संपादकों ने उनको पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुना। जबकि उस समय पाठकों के मतदान में मोदी विजेता बने थे। उन्हें 16 फीसदी से अधिक वोट मिले थे।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari