श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलने गई मेहमान टीम इंडिया ने दूसरे टेस्‍ट मैच में पहली हार का बदला ले लिया। यह जीत भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि काफी सालों के बाद श्रीलंका में कोई टेस्‍ट मैच जीता गया है। फिलहाल इंडिया को जीत तो मिल गई लेकिन उनके प्‍लेयर अब सड़कों पर ऑटो चलाते देखे गए हैं।

तस्वीरों में देखें इनकी कलाकारी
BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल और भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर कुछ फोटो डालीं, जिसमें विराट कोहली, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट के मैदान से दूर बैडमिंटन कोर्ट पर नजर आ रहे हैं। यही नहीं हरभजन सिंह ने तो शहर में ऑटो सवारी का आनंद भी लिया। इस दौरान कोहली और स्टुअर्ट बिन्नी पीछे वाली सीट पर बैठे तो वहीं भज्जी ऑटो चला रहे थे। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 28 अगस्त से खेला जाएगा।

#TeamIndia members playing Badminton #SLvsInd pic.twitter.com/j5Gy97eZtZ

— BCCI (@BCCI) August 25, 2015

Tuk tuk ride in colombo👌👌 with @imVkohli # Binny 🚦🚥🚦 pic.twitter.com/41c6VbZcu7

— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) August 25, 2015


ये आराम का मामला है
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बराबरी करने के एक दिन बाद मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन का लुत्फ उठाया। टीम इंडिया ने सोमवार को श्रीलंका पर दूसरे टेस्ट में 278 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी। मंगलवार का दिन आराम का था।

Hindi News from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari