जम्मू-कश्मीर में एक पुलिसकर्मी आतंकवादियों की गोली शिकार हो गया है। गोली लगने के बाद उसकी जान चली गई है।

अनंतनाग, जम्मू एंड कश्मीर (एएनआई) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को आतंकवादियों की गोली लगने के बाद एक पुलिसकर्मी ने अपना दम तोड़ दिया है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक पुलिसकर्मी अनंतनाग जिले के हिलर अचबल इलाके में आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गया और बाद में उसकी जान चली गई। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान हिलर बहाई कोकेरनाग के मूल निवासी मंजूर अहमद डार के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर शहर में एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए।

आईसीयू में हैं दोनों घायल जवान

दोनों घायल सीआरपीएफ कर्मियों की शनिवार रात को सर्जरी हुई और वे फिलहाल आईसीयू में हैं। उनकी हालत इस वक्त स्थिर है। इसके अलावा, बिहार के वैशाली के 42 वर्षीय राजीव शर्मा, महाराष्ट्र के बुलढान के सीबी भाकर (38) और गुजरात के साबरकांठा के परमार रहपाल सिंह (28) इस हमले में शहीद हो गए। अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के एक संयुक्त दल पर हमला किया।

Posted By: Mukul Kumar