जम्मू- कश्मीर में एक बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर जम्मू- कश्मीर के एक वरिष्ठ मंत्री का निजी सुरक्षा गार्ड दो एके-47 राइफलों के साथ फरार हो गया. इतना ही नहीं वह अपने साथ तीन युवकों को भी ले गया है. हालांकि घटना की जानकारी होते ही अलर्ट घोषित कर उसकी तलाश शुरू हो गयी है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

तीन और युवकों को लेकर गया
जम्मू- कश्मीर में सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद अल्ताफ बुखारी के सुरक्षा कर्मी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उनका सुरक्षाकर्मी दो सरकारी एके-47 राइफलों के साथ फरार हो गया है. यह सुरक्षाकर्मी लालचौक से मात्र 100 मीटर दूर शेखबाग इलाके में मंत्री के निवास पर तैनात था. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मी अपने साथ तीन और युवकों को लेकर गया है. जिससे संदेह है कि कहीं वह आंतकियों के साथ न जाकर मिल जाये. मामले की जानकारी जब सैयद अल्ताफ बुखारी को हुयी तो वह भी शॉक्ड हो गये. हालांकि इसके बाद ही उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद फरार पुलिसकर्मी को पकड़ने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है. जो गंभीरता से उसे तलाश रही है.

 

वादी में अलर्ट कर दिया गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एके-47 राइफलों सहित फरार सुरक्षाकर्मी की पहचान नसीर अहमद पंडित के रूप में हुई है. नसीर अहमद पंडित मूलतः दक्षिण कश्मीर के करीमाबाद (पुलवामा) का रहने वाला है. यह राज्य पुलिस के सशस्त्र बल (जेकेएपी) की 11वीं वाहिनी में नियुक्त था. नसीर शुक्रवार रात 11 बजे अचानक गार्ड रूम से दो एके-47 राइफलों के साथ गायब हो गया. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई. वहीं कश्मीर में भी जम्मू की तरह किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पूरी वादी में अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से सक्रिय हैं. वादी में सभी सुरक्षा शिविरों, पुलिस चौकियों और अल्पसंख्यकों की बस्तियों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा पुलिस सुरक्षा कर्मियों को इस फरार पुलिस कर्मी पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh