- रेक अवेलबल न होने की वजह से 12 घंटे की गई रीशेड्यूल्ड

- 4 जून से जनसाधारण को अपग्रेड कर उसमें स्लीपर और एसी कोच लगाने का किया गया था फैसला

GORAKHPUR : गोरखपुर से मुंबई के लिए अपग्रेड की गई 02597 जनसाधारण समर स्पेशल ट्रेन की पहले दिन ही हवा निकल गई। रेक अवेलबल न होने की वजह से पहले दिन ही उसे रीशेड्यूल्ड करना पड़ा। 4 जून से सुबह 8.25 पर चलाई जाने वाले यह ट्रेन रात 8.25 पर रवाना हुई। सोर्सेज की मानें तो रेलवे ने इसे चलाने का फैसला तो कर लिया, लेकिन इसके लिए स्लीपर और एसी के रेक अवेलबल न करा सका। इसकी वजह से ट्रेन अपने तय शेड्यूल पर नहीं चल सकी। इससे अब डाउन 02598 को भी रीशेड्यूल करना पड़ेगा, जो संडे को दोपहर 14.20 पर चलाई जानी थी। इसमें जनरल क्लास के 6, स्लीपर के 6, एसी थ्री के 2, एसी 2 का 1 और एसएलआरडी के 2 कोचेज समेत टोटल 17 कोच लगाए जाने हैं।

सैटर्डे को चलाई जानी है मुंबई सीएसटी जनसाधारण

मुंबई सीएसटी के लिए चलने वाली 02597 जनसाधारण समर स्पेशल ट्रेन सैटर्डे को चलाई जानी है। यह गोरखपुर से 6, 13, 20 और 27 जून को गोरखपुर से सुबह 8.25 पर चलाई जाएगी। जो लखनऊ, कानपुर, इटारसी, भुसावल के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.15 पर मुंबई सीएसटी पहुंचेगी। वहीं वापसी में 02598 जनसाधारण एक्सप्रेस संडे को चलाई जाएगी। जो 7, 14, 21 और 28 जून को मुंबई सीएसटी से दोपहर 14.20 पर छूटकर सेम रूट से दूसरे दिन 18.45 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive