क्रोएशिया के ख़िलाफ़ अपने शुरुआती खेल में शानदार जीत के बाद ब्राज़ील की टीम में नए उत्साह का संचार हुआ है.


टीम के स्टॉर स्ट्राइकर नेमार ने इंस्टाग्राम वेबसाइट पर एक तस्वीर डाली है.इसमें वो अपने साथी खिलाड़ी डेविड लुईज जैसी हेयर स्टाइल में दिख रहे हैं.इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'मर्जर' यानी मिश्रण. इसमें उन्होंने अपना नाम डेविड लुईज़ नेमार लिखा है.जेनिफ़र लोपेज़ बनाम क्लॉडिया लेइटविश्व कप के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने वाली दो महिला गायिकाएं जेनिफ़र लोपेज़ और क्लॉडिया के बीच मनमुटाव को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है.हुआ यह कि लेइट और लोपेज़ 'ओले ओले' गाना गा रही थीं. इसी दौरान लेइट ने कुछ उत्तेजक नृत्य किया तो लोपेज़ थोड़ा नाख़ुश दिखीं.


अपनी टैक्सी में सवारियों द्वारा भूल गए मोबाइल फ़ोन, धूप के चश्मे, बटुए और छाते जैसी चीज़ें पाने के अभ्यस्त हो चुके एडिल्सन को जब अपनी टैक्सी में एक लिफ़ाफे में बंद ये टिकट मिले तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.लेकिन इन्हें लौटाने में उन्होंने देरी नहीं की.ब्राज़ील जैसे फ़ुटबॉल के दीवाने देश में भी क्रूज़ जैसे लोगों के लिए उसूल ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं.शोहरत पाने की होड़विश्व कप के दौरान इताक्येराओ में क्रोएशिया के ख़िलाफ़ ब्राज़ील के प्रीमियर मैच के लिए टिकट हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं थी.

जब 60 हज़ार से ज़्यादा दर्शक स्टेडियम के अंदर खेल का आनंद ले रहे थे, स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ भी इस आनंद में शामिल होने की कोशिश कर रही थी.कुछ लोग तो बस ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे. गेट के बाहर दो रूसी लड़कियां एक प्लेकार्ड लेकर खड़ी थीं, जिसमें लिखा था 'फ़्री हग्स' यानी मुफ़्त की झप्पी. उनके इस प्रस्ताव पर काफ़ी लोगों ने उन्हें गले लगाया. इनमें अधिकांश अकेले आए पुरुष थे.एक अन्य ब्राज़ीली लड़की ने मशहूर होने के लिए इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया.ओस्को डेनियल सांतोस कोरिएंथियंस एरिना के गेट पर पहुंचीं और टीवी कैमरा के सामने कूद गईं. बोलीविया, अर्जेंटिना, उरुग्वे, कोलंबिया, पनामा और दक्षिण कोरिया समेत ब्राज़ील में सबसे लोकप्रिय चैनलों में साक्षात्कार का मौका हासिल करने में वो सफल रहीं.विश्व कप में प्रीमियर के दौरान मेस्सी के नेतृत्व वाली टीम के लिए अर्जेंटीनी प्रशंसकों को सकुशल पहुंचाने के लिए रियो डी जेनेरियो के सुरक्षा बलों ने एक ख़ास योजना शुरू की है.

बिग वॉरियर्स के नाम से मशहूर आर्जेंटीनी टीम के प्रशंसकों के साथ सुरक्षा बल भी रहेंगे. रविवार को माराकाना में बोस्निया और अर्जेंटीना के बीच होने वाले मैच के लिए रियो डी जेनेरियो में ये सुरक्षा बल भारी संख्या में तैनात किए जाएंगे.शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्राज़ील में अर्जेंटीना के वाणिज्य अधिकारी इस बात की उन्हें जानकारी भेज रहे हैं कि रियो में बिग वॉरियर्स कहां रहेंगे.मिलने की जगह पर पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाएगी और इसके बाद स्टेडियम ले जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी दक्षिण अफ़्रीका टीम के सबसे उग्र प्रशंसक नियंत्रित रहें.

Posted By: Subhesh Sharma