अमेरिका के एप्‍पलटन शहर में रहने वाली 14 साल की लड़की की कहानी आपको भी इमोशनल कर देगी। यह लड़की अपनी बीमारी से जूझते-जूझते इतना थक गई थी कि उसने मरने का मन बना लिया। उसकी मां ने भी इस बात का समर्थन किया और उसे खुशी-खुशी अलविदा किया गया। आइए जानें क्‍या थी वो वजह और यह क्‍यों आई चर्चा में.....


मां को आज भी आती है याद
जेरिका की मां जेन बोलेन अपनी बेटी की मौत के बाद काफी अकेली पड़ गईं। उन्हें हर वो पल याद आता है जो उन्होंने जेरिका के साथ गुजारे थे। जेन बोलेने बताती हैं कि उनकी बेटी जब आठ साल की थी। तब उन्हें उसकी बीमारी के बारे में पता चला। हालांकि जेन एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थीं। वैसे उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक थी लेकिन वह नर्स बनकर यह जानना चाहती थी कि आखिर वो अपनी बेटी की देखभाल कितने अच्छे तरीके से कर सकें। जेन ने अपनी बेटी को स्वस्थ करने के लिए कई मेडिकल ट्रीटमेंट करवाए। बाद में स्थिति यह आ गई कि बिना ट्रीटमेंट के जेरिका एक दिन भी नहीं जी सकती थी।
यह भी पढ़ें : वीडियो अपलोड करके करोड़ों कमाते हैं ये पांच यू-ट्यूब स्टार

आखिरी समय तक चेहरे पर मुस्कान
जेरिका को काफी दर्द होता था। वह चाहती थी कि उसकी मां उसके पास रहें। जेन बोलेन अपनी बेटी को हर वो खुशी देनी चाही जो वह कर सकती थीं। एक दिन जब जेरिका अपने दर्द से हार गई तो उसने मां से इलाज बंद करवाने को कहा। जेन को शुरुआत में काफी अजीब लगा लेकिन उन्होंने सोचा कि आखिर कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है। जेरिका के इस फैसले के बाद भी वह काफी हंसमुख रहती थी। जेरिका अपनी जिदंगी के आखिरी क्षणों में भी चेहरे पर मुस्कान लिए थी।
यह भी पढ़ें : दुनिया की 10वीं सबसे ताकतवर भाषा बनी हिंदी, यह रही लिस्ट

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari